संपादिका को पत्र – मेरी यात्रा – प्रीति

संपादिका को पत्र

यदि आप भी अपना कोई क्रॉसड्रेसिंग से संबंधित अनुभव हमारे साथ शेयर करना चाहती है या फिर ICN से संबंधित आपके कोई विचार हो तो आप हमें icnovel.team@gmail.com पर अपना पत्र भेज सकती है। आपके पत्र का विषय ईमेल मे ‘Letter to the Editor’ जरूर लिखे। चुनिंदा पत्र यहाँ प्रकाशित किये जाएंगे।

मेरी ICN की बहनों और दीदियों,
मैं आज आपके सामने अपनी कुछ बातें शेयर करना चाहती हूं। मैं ये बताना चाहती हूं कि ICN क्यूं मेरे लिए किसी जादुई या कहो तिलिस्म से कम नहीं है। मैं बचपन से ही लड़कियों वाली फीलिंग्स रखती थी। लेकिन ये सब मेरे अंदर ही छिपा रहता था क्यूं कि इतनी हिम्मत और समझ मेरे अंदर नहीं थी।जैसे जैसे बड़ी होती गई,मेरे अंदर की लड़की बाहर आने को बेचैन रहती थी। समय गुजरता गया हाई स्कूल तक मैंने क्रॉस ड्रेसिंग की भी शुरुआत कर दी।

अब मेरा दाखिला डिग्री कॉलेज में हो गया। अब दिन भर एक ही धुन सवार रहती कि कब मौका मिले तो मैं क्रॉस ड्रेसिंग करूं। सन् 2008 में मैंने एक वेब साइट देखी जो क्रॉस ड्रेसिंग की थी। बस यहीं से मेरा झुकाव इंटरनेट की दुनिया की ओर हो गया। लेकिन आगे जो होना था वो मेरे लिए किसी जादू से कम नहीं था। ऐसे ही एक दिन भटकते हुए मैं ICN पहुंच गई। यहां का सारा मैटेरियल देखा। ब्लॉग की हेड अनु दी के विचार पढ़े और अपनी प्यारी श्रुति दी की कहानियां भी पढ़ी। Continue reading “संपादिका को पत्र – मेरी यात्रा – प्रीति”